दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थय मंत्री सत्येन्द्र जैन की तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई, उन्हें तिहाड़ जेल से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। एक तस्वीर सामने आई, जिसमें सत्येन्द्र जैन एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके अगल बग़ल सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं। सत्येन्द्र जैन पहले की अपेक्षा दुबले और कमजोर होने की बात आप नेता कहकर इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं।
तबियत बिगड़ने की शिकायत के बाद सत्येन्द्र जैन को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दिया है और कहा कि जेल में रहने के दौरान उनका वजन 35 किलो कम हो गया है। सोशल मीडिया पर सत्येन्द्र जैन की तस्वीर वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे। इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। ज़ुल्म, अन्याय और तानाशाही के ख़िलाफ़ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।
आप नेता संजय सिंह ने लिखा किBJP के लोगों खूब ताली पीटो खूब जश्न मनाओ लेकिन याद रखना ये वही शख़्स है जो ख़ुद करोना संक्रमित हुआ इनके पिता की मृत्यु हुई लेकिन दिल्ली के लोगों की सेवा में पीछे नही रहा। सतेंद्र जैन की जान लेना चाहती है BJP, इतनी भी क्रूरता अच्छी नहीं है मोदी जी। सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने वाले सत्येंद्र जैन जी के साथ जो आपने किया हैं। भगवान इस कुकर्म के लिए आपको माफ नहीं करेंगे।
@Rahultahiliani9 यूजर ने लिखा कि अगर सत्येंद्र जैन बीजेपी में शामिल हो जाते तो उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी होती, अब तक केंद्र में मंत्री बन गये होते। लेकिन सत्येंद्र जैन ने भगत सिंह का रास्ता चुना, सावरकर का नहीं। निशांत नाम के यूजर ने लिखा कि हम भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं। पर जब आपकी सरकार उनको जेल में उनके हिसाब का खाना, मसाज वाला सब दिया गया है तो फिर उनका वजन कम होना जांच का विषय है। बाकी बीजेपी पर इल्जाम लगा के आप ना तो भ्रष्टाचार को जस्टिफाई कर सकते हो और ना ही भ्रष्टाचारियों का बचाव।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.